झामुमो नेता महाबीर मुर्मू ने दवाई उपलब्ध कराया
जमशेदपुर । पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत अंतर्गत दुढकु गांव निवासी के सुकोमल गोप के बहन अंजना गोप गर्भवती थी पर असमय गर्भपात होने के काफी शारीरिक रूप से कमजोर हो गई थी उस के बाद अस्पताल में भर्ती किया कुछ दिन के बाद अस्पताल में छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टर ने कई दवाएं लिख के दिया आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दवा लेने में असमर्थ थी । परिवार वालों ने समाजसेवी सुनील मुर्मू से संपर्क किया तो इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू को दिया महाबीर मुर्मू ने तुरंत संज्ञान लिया उनके आवास जाकर तत्काल सभी दवाई उपलब्ध कर दिया गया । महाबीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने मदद के लिए उनको धन्यवाद दिया । मौके पर पप्पू उपाध्याय , दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, रॉकी सिंह राठौर, करण कलांदी एवं गांव के ग्रामीण उपस्थित थे ।