FeaturedJamshedpur

झामुमो का प्रतिनिधिमंडल ओल्ड पुरुलिया रोड के निर्माण को लेकर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से मिला

रमजान होली से पहले पुरूलिया रोड का निर्माण हो : बाबर खान

जमशेदपुर। गुरुवार को झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार सहाय से मिलकर मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर शेख बदरुद्दीन बाबर खान फतेह चंद टूडू उमर खान मुजाहिद खान अब्दुल बारी अंसारी मुन्ना खान अब्दुल बुखारी उर्फ मुख्तार सतपाल सिंह संतोष कुमार रामजी सिंह अमरिक सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर बाबर खान ने कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय से यह मांग किया कि मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की स्थिति काफी जर्जर है और लगातार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। होली, शबे बरात से पहले या रमजान से पहले रोड का निर्माण या उसकी मरम्मत कराई जाए। अन्य कई गंभीर समस्याएं हैं उसका निपटारा कराई जाए। आज मानगो क्षेत्र में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जब के सभी लोग होल्डिंग टैक्स पेई हैं बावजूद नागरिक सुविधा नहीं मिल रहा है। कागजी सफाई के नाम पर मानगो वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। गंदगी से मानगो में बड़े बड़े मॉल और मैरिज हॉल बने लेकिन बीच रोड में गाड़ी की पार्किंग हो रही है जब के कमर्शियल बिल्डिंग पर पार्किंग की व्यवस्था नियम अनुसार होना तय है लेकिन मानगोवासी जाम की स्थिति से परेशान है। इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई। प्रत्येक थाना क्षेत्र में विधवा बिरधा पेंशन के लिए कैंप लगाकर जरूरतमंदों का फॉर्म भरने का मांग किया गया। बाबर खान ने कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा
पारडही से मानगो चौक 5 कारोड़ की लागत से काम घटिया सामग्री लग कर किया जा रहा है। रोक लगाई जाए। दीपक सहाय ने कहा पथ निर्माण विभाग को लेटर भेज कर अवगत करा दिया जाएगा बाकी अन्य मुद्दों पर उन्होंने कार आरंभ करने का शीघ्र आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button