FeaturedJamshedpurJharkhand

जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती समर्थकों संग पहुंचे सीजीपीसी कार्यालय, सिखों से मांगा समर्थन

भगवान सिंह ने दिया समर्थन का आश्वासन

जमशेदपुर । लोकसभा क्षेत्र से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रत्याशी समीर मोहंती ने सोमवार को समर्थकों संग सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) कार्यालय पहुंचकर सिखों से चुनाव में समर्थन मांगा। प्रधान सरदार भगवान सिंह तथा विभिन्न गुरुद्वारों के प्रधानों की मौजूदगी में समीर मोहंती ने उन्हें चुनाव में विजयी बनाने का आशीर्वाद माँगा।
आज साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के कार्यालय में समीर मोहंती विधायक मंगल कालिंदी, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और मोहित विग के साथ चुनावी मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रबंधकों द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मौके पर समीर महंती ने अपनी बातों को रखते हुए टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को दो दिन के बजाय रोजाना ट्रेन चलाने का वादा किया साथ ही अन्य सिख परिवारों से संबंधित समस्याओं को समय-समय पर दूर करने का आश्वासन भी दिया I समीर मोहंती ने भरोसा दिया कि विजयी होकर के आने के बाद वे पुनः भी पूर्व की तरह समाज के हर दुख-सुख की घड़ी में साथ खड़े रहेंगे। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने भी समीर मोहंती को समर्थन की आश्वासन दिया।
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सह झारखण्ड राज्य गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने सिख समाज से संबंधित समस्याओं को समीर मोहंती के सामने रखा। वरीय उपाध्यक्ष और साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह व गुरुचरण सिंह बिल्ला, कुलदीप सिंह शेरगिल, अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह काले, सुरजीत सिंह खुशीपुर, गुरनाम सिंह बेदी, सुखदेव सिंह बिट्टू, हरमिंदर सिंह मिंदी, बलदेव सिंह, जगजीत सिंह गांधी, दलबीर सिंह, रविंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, मलकीत सिंह, महेंद्र सिंह, जसबीर सिंह संधू, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह माथारू, बलवंत सिंह, कश्मीर सिंह, परमजीत सिंह रोशन, इंद्रजीत सिंह, जगजीत सिंह जग्गा, जोगा सिंह, बलकार सिंह, गुरमेल सिंह, गुरदयाल सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, पतवंत सिंह, हरविंदर सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, मनजीत सिंह खालसा, मनजीत सिंह माल्टू, अवतार सिंह सोखी, करतार सिंह, बलविंदर सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, गुरदीप सिंह सोढ़ी, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरदीप सिंह, अमरजीत सिंह, प्रदीप सिंह चनिया, सेंट्रल नौजवान सभा के महसचिव सुखवंत सिंह सुक्खू, जसवंत सिंह जस्सू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, सुखवंत कौर, बलविंदर कौर, आशा कौर सहित बड़ी संख्या में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। निशान सिंह ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button