FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जेएमएम का मतलब देश को समझाने से पहले मोदी जी को भाजपा का मतलब भी समझाना चाहिए : सोनाराम देवगम

तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा। जेएमएम का मतलब देश को समझाने से पहले मोदी जी को भाजपा का मतलब भी समझाना चाहिए कि भाजपा का मतलब भ्रष्टाचारी जोड़ो पार्टी है । मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश में एक अभियान चलाकर देश के तमाम भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों को ईडी सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा से जोड़ने का काम किया जा रहा है और उन्हें भाजपा के वाशिंग मशीन में डालकर पूरी तरह से स्वच्छ और साफ सुथरा कर देने का गारंटी दिया जा रहा है मोदी जी देश को जिस गारंटी की बात कह रहे हैं असल में यही है मोदी की गारंटी । अभी अभी चार हजार करोड़ का घोटाला करने वाले कोड़ा दंपति को भी भाजपा में शामिल कराया गया है उसे भी गारंटी दिया गया है कि भाजपा के वाशिंग मशीन में डाल कर उन्हें पूरी तरह से स्वच्छ और साफ सुथरा कर बहुत जल्द क्लीन चिट दे दिया जाएगा । देश बेच कर लूट खाने वाला, बैंकों में जमा देश का हजारों करोड़ रुपया जो जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है उसे लूट कर अपने कारपोरेट मित्रों का खजाना भरने वाला, बैंक से हजारों करोड़ रुपया लोन लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी ललित मोदी विजय माल्या मेहुल चोकसी जैसे मित्रों को देश से भगाने वाला चौकीदार, चुनावी चंदा के रुप में हजारों करोड़ काला धन इलेक्टोरल बाॅन्ड के माध्यम से भाजपा के खाते में ट्रांसफर कराकर उसी काला धन के दम पर देश की सत्ता में काबिज होने एवं देश में अपना राजनीतिक साम्राज्य विस्तार करने वाला आज झामुमो पर झारखण्ड लूटने का आरोप लगा रहा है । उल्टा चोर कोतवाल को डांटे । चोर के मुंह से चोर चोर का हल्ला शोभा नहीं देता है उन्हें दूसरे पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए । मोदी जी को बताना चाहिए कि रिजर्व बैंक का पैसा, धन जन योजना का पैसा और पीएम केयर फंड का पैसा कहां जा रहा है साथ ही मोदी जी को यह भी बताना चाहिए कि कोड़ा दंपति को भाजपा में शामिल करा कर भाजपा के वाशिंग मशीन में डालने के एवज में भाजपा को मधु कोड़ा लूट के साढ़े चार हजार करोड़ में से कितना हिस्सा अथवा चंदा प्राप्त हुआ है। देश की जनता भाजपा और मोदी जी को अच्छी तरह से जान चुकी है इस बार देश की जनता मोदी जी के झांसे और धोखे में नहीं आने वाली है । झारखंड में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है । *झारखंड के लोकप्रिय आदिवासी जननायक हेमन्त सोरेन को ईडी के द्वारा झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजना भाजपा और केन्द्र सरकार का रणनीतिक भूल साबित होगा । हेमन्त को जेल भेजने का दांव भाजपा और केन्द्र सरकार पूरी तरह से उल्टा पड़ गया है । जेल जाने से हेमन्त सोरेन की लोकप्रियता और बढ़ गई है । राष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभरते युवा आदिवासी जननेता हेमन्त सोरेन को जेल भेजने और प्रताड़ित करने से राज्य की जनता में भाजपा और केन्द्र सरकार के प्रति भारी आक्रोश है । राज्य की जनता लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

Related Articles

Back to top button