FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जुगसलाई में हुई गोली चलान में दो आरोपी को पुलिस में जेल भेजा

जमशेदपुर। पुलिस ने विगत छह अप्रैल कों जुगस्लाई थाना क्षेत्र मे हुए गोली चालन कि घटना मे संलिप्त दो आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। विदित हो की जुगस्लाई थाना अंतर्गत गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान के समीप आपसी विवाद मे गोली चालन कि घटना हुई थी, जिसमे मोहम्मद अफ़ज़ल नामक व्यक्ति घायल हुए थे। घटना के अनुसन्धान के क्रम पुलिस ने मोहम्मद हसन तथा मोहम्मद सरफ़राज़ उर्फ़ तिल्ली कों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना मे प्रयुक्त 7.65 एमएम का पिस्तौल एवं घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधियों कों न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
यह जानकारी हो रही है पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने दी।

Related Articles

Back to top button