जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगल एड क्लीनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर, पोटका
जमशेदपुर;जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के लीगल एड क्लीनिक सह लीगल असिस्टेंट सेंटर, पोटका* में हर माह की भांति माह के पहला मंगलवार को मानसिक रोगियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरी, डॉ. राजीव लोचन महतो, डॉ. स्मिता हेम्ब्रम तथा ताजिन कुल्लू मौजूद थे। इनके द्वारा मरीजों को जाँचोंप्रान्त नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो के द्वारा कैंसर तथा कुष्ठ रोग के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। आज के इस शिविर में कुल 111 मरीज थे नये 11 एवं पुराने 100 थे। मरीजों की सहायता के लिए पोटका के पी एल वी चयन कुमार मंडल, डोबो चकिया,छ्कु माझी,दुर्याधन बगती,संजय चटर्जी आदि मौजूद थे। आगामी मानसिक रोग तथा चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन 01 मार्च 2022 को किया जाएगा