जिला पूर्वी सिंहभूम घाटशिला विधानसभा प्रखंड कार्य को लेकर हुई बैठक
जिला पूर्वी सिंहभूम घाटशिला विधानसभा प्रखंड कार्य करने का बैठक हुआ बैठक में मुख्य रूप से शामिल रामराज सोरेन लव कुमार सरदार शेख सलीम शहजादा अर्जुन चंद्रा हादसा वेदनाथ सोरेन चेतन मुर्मू कमल मंडल पंचायत चुनाव को लेकर के और प्रखंड के पंचायत से लेकर वार्ड का प्रखंड का जिला का सभी नेता उपस्थित थे घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ता को संबोधन किया और पार्टी के पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी पंचायत के नेता को चुनाव के प्रति और हेमंत सोरेन के कार्यकाल को धरातल में उतारने के लिए गांव गांव जाकर सभी जितने भी गांव के समस्या है उसको प्रदान करने का निर्देश दिया और जितने भी विकास का कार्य भी झारखंड में हुआ आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया सभी कार्यकर्ता ने गंभीरता से विधायक जी का बात को लिया और विधायक जी का जो भी आदेश का पालन करने का सभी कार्यकर्ता ने निर्णय लिया