FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला परिषद संख्या पांच से राजेंद्र सिंह ने किया नामांकन दाखिल

जमशेदपुर. जिला परिषद संख्या पांच से प्रत्याशी राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के समग्र और चहुंमुखी विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि इस बार जिला परिषद में उन्हें चुन कर भेजें।
शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि बिना किसी पद पर रहते हुए मैने जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच के विकास के लिए कई कार्य किए हैं। कई आंदोलनों और संघर्षों के बाद परेशानियों से जूझ रही जनता को राहत पहुंचाई है।
इससे पूर्व नामांकन रैली छोटा गोविंदपुर स्थित उनके निवास स्थान से निकली। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, नौजवान तथा क्षेत्र के बुजुर्ग शामिल थे। मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों पर सवार लोग गगनभेदी नारे लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और इलाकों से होते हुए साकची आम बगान मैदान पहुंचे। वहां से नामांकन रैली में शामिल लोग पैदल ही नारे लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।

Related Articles

Back to top button