FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संपादन को लेकर कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय तथा नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी, मेडिकल ग्राउंड पर कार्यमुक्त करने हेतु प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वह्न एवं कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया । सभी कोषांगों के कर्मी को अपने-अपने कोषांग में 18 मार्च की संध्या 5 बजे तक अनिवार्य रूप से योगदान देने हेतु निर्देशित किया गया ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मी का प्रशिक्षण का कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें एवं तिथिवार सभी को चुनाव से संबंधित पूर्ण प्रशिक्षण करवाएं। मौक पर उन्होंने कार्मिक कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित हैंड बुक को पूरी तरह पढ़ लें, इससे चुनाव कार्यो को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, निदेशक एनईपी, जिला योजना पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम, जिला कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button