FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला उपायुक्त के संज्ञान में रहते हुए सार्वजनिक शौचालय पर अतिक्रमण कर हुआ निर्माण


जमशेदपुर। जिला उपायुक्त के संज्ञान में रहते हुए साकची बाजार में पलंग मार्केट के पास सार्वजनिक शौचालय पर अतिक्रमण कर टीना से निर्माण कर दिया गया। इस अवैध निर्माण की जब उपायुक्त श्री सूरज कुमार को जानकारी मिली तो उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कार्रवाई के तौर पर साकची थाना में अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। इसके बाद भी अवैध निर्माण कार्य रुका नहीं और लगभग अवैध निर्माण पूरा हो गया है। इससे स्पष्ट है कि विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय के ठीक दो तीन सौ गज की दूरी पर यह अवैध निर्माण कार्य किया गया। जब सार्वजनिक शौचालय और खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण शुरू किया गया था तब उपायुक्त से सूरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने तुरंत जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी और कार्रवाई हुई भी लेकिन आधी अधूरी। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है की उपायुक्त के जनकारी में रहने के बाद भी और उनके द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा हो जाता है और अवैध निर्माण खुलेआम अतिक्रमण कारी द्वारा कर दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button