FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सबर जनजाति परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों को किया गया चिन्हित

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री पंकज, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एस.डी तिग्गा, सभी प्रखंडों के बीईईओ एवं केजीवीबी के वार्डन शामिल हुए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कक्षा 6 से 9 तक नामांकन हेतु कुल रिक्ति 958 के विरूद्ध 2693 आवोदन प्राप्त हुए जिसे जांचोपरांत चयन समिति द्वारा योग्य पाये गए बच्चों के नामांकन हेतु स्वीकृति दी गई। चयनित बच्चों में 204 सबर जनजाति के बच्चे, 54 फोकस एरिया (नक्सल प्रभावित क्षेत्र), 12 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे, 25 अनाथ तथा 263 एकल अभिभावक वाले बच्चे शामिल हैं । सबर जनजाति के बच्चों के नामांकन स्वीकृति को लेकर जिला उपायुक्त ने हर्ष जताते हुए कहा कि जिले के लिए विशेष उपलब्धि है जहां इस बार इतनी संख्या में सबर जनजाति के बच्चों का नामांकन किया जाएगा। उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े किसी परिवार को सरकारी सहायता या ऐसे अन्य सहायता सुनिश्चित हो पाती है तो प्रशासनिक अधिकारी के नाते काफी सुकून दायक क्षण होता है। गौरतलब है कि जिला उपायुक्त के आदेश के आलोक में जिले में 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाते हुए चिन्हित करीब 5000 सबर परिवारों के घर-घर जाकर उनके नामांकन योग्य बच्चों को चयन करने का कार्य शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा किया गया था । चयन समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जिले के सबर जनजाति के बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराने की पहल की गई । साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को भी बड़ी संख्या में नामांकन प्रक्रिया में शामिल करने पर सदस्यों ने खुशी जताया ।

Related Articles

Back to top button