FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन( ग्रा) तथा पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

जमशेदपुर: जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, पूर्वी सिंहभूम, श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत के तहत लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं जिओ टैगिंग से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक/कनीय अभियंता, प्रखण्ड समन्वयक/ सोशल मोबलाईजर के साथ की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी चाकुलिया, जमशेदपुर सदर, पोटका एवं पटमदा को जल्द से जल्द लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में ओडीएफ प्लस बेसलाइन सर्वे में जमशेदपुर एवं चाकुलिया प्रखण्ड में सर्वे का कार्य अधिक लम्बित पाये गये जिसे एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया I साथ ही अन्य लम्बित प्रखण्ड भी एक सप्ताह के अन्दर सर्वे का कार्य पूर्ण का करने को निर्देश दियेदिये।
स्टेट क्रिकेट रेटिंग डिक्लेरेशन विलेज के तहत जमशेदपुर, डुमरिया, पोटका, घाटशिला एवं गुडाबांदा को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द गांवो में रिक्रिएशन विलेज मार्किंग कराएं। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के फेज-2 के क्रियान्वयन हेतु ओडीएफ प्लस बेसलाईन एसेसमेंट विषय पर बेसलाईन एसेसमेंट सर्वे में बेसिक इनफार्मेशन के साथ ठोस और तरल कचड़ा प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) और ओडीएफ के स्थायित्व की वर्तमान स्थिति का भी मोबाइल एप्प के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर सर्वे का कार्य पूर्ण का निर्देश दिया गया।
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर एवं आदित्यपुर, जिला समन्वयक एसबीएम-जी, लेखपाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button