FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जय माँ दुर्गा की गूंज से गुंजयमान हुआ चाईबासा शहर

चाईबासा : महाषष्ठी की संध्या शुक्रवार को आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा द्वारा आयोजित पूजा उत्सव का विधिवत शुभ आरंभ समिति के संरक्षक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा के द्वारा विधिवत रूप से दिप- धूप प्रज्वलित कर किया गया एवं माता रानी से सबके कल्याण कामना की गई जिसके साथ ही बेलबरण का पूजन कार्य के साथ माँ का बोधन , आमंत्रण एव अधिवास पूजन की गई ।
तथा बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
इस मौके पर समिति के तपन कुमार मित्रा , गोपाल चटर्जी , प्रभाष सरकार , त्रिशानु राय , गौतम सरकार , सुशील चौमाल , रोहित रुंगटा , रतन दे , सुभम शर्मा , दीप चटर्जी , भरत रुंगटा , कार्तिक सरकार , पुरोहित अनूप कुमार मुखर्जी , विश्वनाथ राय , स्वाधीन बनर्जी , तपन बनर्जी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button