FeaturedJamshedpurJharkhandNational
		
	
	
जमाई षष्ठी पर दामादों की हुई खूब खरीदारी

जमशेदपुर। बुधवार को जमाई सष्टि के रूप में मनाया जा रहा है। आज बंगाली समाज के दामाद के लिए विशेष पर्व जमाई सष्टि है, इस दिन सासू मां की ओर से जमाई (दामाद) को नए वस्त्र एवं अच्छे-अच्छे पकवानों से खिला-पिलाया खातिरदारी किया जाता है। साथी ही दामाद की ओर से भी सासू मां के लिए नए वस्त्र, फल, मिठाई लेकर ससुराल पहुंचता है। जिसमें सासू मां की ओर से सष्टि की पूजा करते हुए दामाद को चंदन टीका लगाकर दीर्घायु के लिए कामना करते हैं और अच्छे-अच्छे खाना बनाकर दामाद को परोसा जाता है, इसी तरह ही भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल को भी इसी तरह का खातीरदारी उनके ससुराल में किया गया। बिगत 21 सालों से यह परंपरा चलते हुए आ रहा हैं। श्री संतोष कुमार (ससुर) जी श्रीमती स्वर्णमई (सास) बलाई (साला) पिंकी (सरहज) आतिश (बेटा)।
				
