जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में सिख समाज करेगा मतदान : कमलजीत कौर
जमशेदपुर। सीताराम डेरा निवासी समाज सेविका कमलजीत कौर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिखों के हित में किए गए ऐतिहासिक काम से बहुत ही प्रभावित है। उन्होंने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। कमलजीत कौर ने जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में तीसरी बार सांसद बनने के लिए लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। कहां की इन 10 वर्षों में विद्युत वरण महतो का कई उल्लेखनीय कार्य है जिसे जनता को राहत मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद
1.गुरु गोविंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व का सरकारी आयोजन
2. गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व का सरकारी आयोजन
3. गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व का सरकारी आयोजन
4. करतारपुर पाकिस्तान कॉरिडोर निर्माण
5. वीर बालक साहिबज़ादा शहादत दिवस का सरकारी आयोजन
6. श्री दरबार साहब एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारों से GST की छूट
7. CAA से पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान से आए सिखों को नागरिकता
8. SIT बनाकर 1984 सिख नरसंहार के 300 केस खुलवाए
9. 9. काली सूची में शामिल 312 विदेशी सिखों के नाम हटाया।