FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का सैरात बाजार के दुकानदारों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों के किया स्वागत. व्यापारियों ने कहा की पूरे राज्य एक ऐसा विधायक जिन्होंने जन मुद्दों पर सदैव मुखर रहकर जनहित के लिए आवाज उठाई.

जमशेदपुर;सैरात बाजार अंतर्गत दुकानों के किराया बढ़ोतरी के आदेश पर उपायुक्त कोर्ट द्वारा स्टे लगने से राहत मिलने कि खुशी में जमशेदपुर के सैरात के विभिन्न बाज़ार अंतर्गत दुकानदारों एवं व्यापारी प्रतिनिधियों ने सरयू राय को उनके सराहनीय योगदान के लिए भाजमो जिला कार्यालय में जोरदार स्वागत किया. विभिन्न बाजारों से आए दुकानदारों ने श्री राय को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनकी अभिनंदन किया. समारोह में कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सत्यनारायण अग्रवाल(मुन्ना), भरत वसानी सहित अन्य उपस्थित थे. सभी व्यापारि प्रतिनिधियों ने श्री राय का आभार जताते हुए कहा की यह श्री राय के मार्गदर्शन और सहयोग का ही परिणाम है की इस जटिल समस्या से व्यापारियों को राहत मिली है और आगामी दिनों में भी श्री राय ने परस्पर सहयोग और उचित मार्गदर्शन से इस मामले में व्यापारी वर्ग अपने पक्ष को मजबूती से सरकार और प्रशासन के समक्ष रखेंगे. श्री सरयू राय ने कहा की जमशेदपुर के सैरात बाज़ार के किराया वृद्धि के लिए एसडीओ ने आदेश नहीं दिया था केवल चिठ्ठी लिखी थी जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को कहा था की वे इस विषय पर नगर विकाश विभाग के सचिव से निर्देश प्राप्त करें और किराया वृद्धि संबंधित चिठ्ठी वितरण पर तत्काल रोक लगाऐं. श्री राय ने कहा की किराया में बेतहाशा वृद्धि संबंधित इस तरह की चिठ्ठी को देखकर साफ प्रतित हो रहा था की यहाँ घोर अनियमितता हो रही है. शासन प्रशासन के द्वारा सही नियम कानून की जानकारी रखे बिना विभिन्न सैरात बाजार अंतर्गत दुकानदारों को 700-800 गुना बढ़ा हुआ किराया देने के लिए नोटिस थमा दिया गया. कैबिनेट ने निर्णय के बाद सैरात बाजार नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया और अब बाजार नगर विकास विभाग के अधिन है. तो नगर विकास विभाग को ही बाजार की भाड़ा की राशी तय करनी चाहिए. एसडीओ उस ही परिस्थिति में भाड़ा की राशि तय करते है जब सरकार के प्रतिनिधी उन्हें कहते हैं. सैरात बाजार के मामले में कोई भी चीज नियम कानून से हुआ ही नहीं है. श्री राय ने कहा की इस विषय को उन्होंने सरकार के अधिकारियों के समक्ष रखा और इस फैसले की खामियों और व्यापारियों को उत्पन्न होने वाली विकट समस्याओं से अवगत कराया. श्री राय ने दुकानदारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी ने उनपर विश्वास जताया और अपने विवेक और सूझबूझ से इस फैसले के विरूद्ध उपायुक्त कोर्ट में अपील की जिसका परिणाम रहा की इस फैसले पर तत्काल प्रभाव से स्टे लगा दिया गया. आगे भी सभी व्यापारों को गहरी सूझबूझ और अपने विवेक से इस विषय पर अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखना चाहिए साथ ही शहर में बाजार को कैसै रखना है इस विषय पर भी सभी सैल्फ एसेसमेंट करें. हमलोग बैठकर तय करें की अलग अलग बाजार है. सभी बाजारों की अलग संरचना है और सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए एक उचित निर्णय होना चाहिए. सम्मान समारोह का संचालन श्री सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से व्यापारी सोनु बिंद्रा, ओम प्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, अनिल चौधरी, प्रशांत अग्रवाल राहुल चौधरी, अरूण चौधरी, सांवरमल अग्रवाल,नवीन कुमार, मनोज चेतानी, पंकज अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नु, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, चंद्रशेखर राव, मंत्री राजेश झा, विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, वरूण सिंह, तिलेश्वर प्रजापती, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम सक्सेना, मनोरंजन सिन्हा शंभु झा, निरज साहू, काजोली मुखर्जी, पिंकी विश्वास, राकेश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button