FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की मांग को लेकर छात्र संघ के वाइस प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह कॉलेज के प्राचार्य से मिल ज्ञापन सौंपा


जमशेदपुर । जमशेदपुर एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में पीजी की पढ़‌ाई शुरू करने के लिए छात्र संघ के वाइस प्रेसिडेंट ने प्राचार्य अशोक कुमार झा से मिलकर सारी वास्तु स्थिति से अवगत कराया एवं ज्ञापन सोपा । एलबीएसएम कॉलेज में 5000 से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ा‌ई करते हैं जो बहुत ही ग्रामीण और सुदूर इलाकों से आते है ग्रेजुएशन का सेमेस्टर कंप्लीट करने के बाद आगे की पढ़ाई पीजी की पढ़ाई करने के लिए कोल्हान के विभिन्न कॉलेजों में जाना पड़ता है जो कि अलग अलग शहरों में है। एलबीएसएम कॉलेज में ग्रामीण सुदूर इलाकों के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं ऐसे में गरीब छात्र-छात्राएं पर्याप्त संसाधन और आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ देते हैं छात्र-छात्राएँ का भविष्य और उच्च शिक्षा को देखते हुए छात्रों की मांग पर विचार कर उच्च शिक्षा की अनुशंसा तत्काल प्रभाव से की जानी चाहिए। छात्र लगातार पिछ‌ले 5 वर्षों में एलबीएसएम कॉलेज में भूगोल और इतिहास की पढ़ाई की मांग कर रहे हैं। इसी वर्ष के सत्र 24-26 से भूगोल और इतिहास की पीजी की पढ़ाई शुरू करने की माँग करता है, नहीं होने पर छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा । एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन ऋतिक सिंह, हरप्रीत सिंह,सन्नी राव अभिषेक कुमार , हनी पत्रों ने मिलकर दिया ।

Related Articles

Back to top button