FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर;ट्यूब कंपनी पुलिया के नीचे रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली। घटना स्थल पर पहुँची पुलिस।

योगेश पांडेय
जमशेदपुर;बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी रेलवे पुल के नीचे एक अग्यात व्यक्ति की लाश रेलवे पटरी के पास मिली घटना की जानकारी sis सेक्युरिटी के जवानों ने सुबह राउंड के दौरान देखा कि एक व्यक्ति जिसकी अनुमानित उम्र 30-35 साल की लाश देखी जिसके बाद बर्मा माइंस पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सिटी एस.पी सुभाष चंद्र जाट सी.सी.आर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू पहुँचे और हर पहलू से जांच शुरू की रेलवे पटरी के पास खून के धब्बे और डेन्राइड की कुछ पाउच पुलिस को मिली व्यक्ति के सर पे बहुत गहरी चोट लगी है जिसे अनुमान लगाया जा रहा है कि सर पर बहुत गहरी चोट लगने की वजह से मौत हुई है थाना प्रभारी राजू हर पहलू से जांच कर रही है ।आपको बता दे कि ट्यूब कंपनी पुलिया के नीचे हमेशा चोर नसेड़ी और बदमाशो का जमावड़ा लगा रहता है। लोकल गार्ड ने बताया कि इस आदमी को पहले कभी यहा नही देखा है । भाजमो ने नेता दुर्गा राव सम्भु और कमल किशोर को सूचना मिलने पर पहुचे।

Related Articles

Back to top button