चाकुलिया व धालभूमगढ़ शाखा गठन के साथ जिला मारवाड़ी सम्मेलन की हुई 14 शाखाएं
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन में दो नई शाखा के रूप में चाकुलिया एवं धालभूमगढ़ का गठन होने पर जिला में शाखाओ की संख्या 12 से बढ़कर 14 हो गयी हैं। जिलाध्यक्ष अशोक मोदी के नेतृत्व में प्रान्त एवं जिला के पदाधिकरियों द्वारा संगठन विस्तार को लेकर चाकुलिया एवं धालभूमगढ़ का दौरा किया गया। सर्वसम्मति से चाकुलिया शाखा अध्यक्ष दुर्गादत्त लोधा एवं धालभूमगढ़ शाखा अध्यक्ष लखन लाल अग्रवाल को बनाया गया। चाकुलिया में 40 से अधिक एवं धालभूमगढ़ में 20 से अधिक मारवाड़ी समाज के स्भानीय लोग बैठक में जुटे थे। दोनों बैठकों का आयोजन कर नयी शाखा का गठन कराने में विशेष रूप से वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं जिला संयुक्त मंत्री आनंद अग्रवाल का सहयोग रहा। इस संगठनात्मक दौरे में निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, बजरंग अग्रवाल, नरेश मोदी, शिवरतन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि शामिल थे। जिला महामंत्री अरुण गुप्ता ने नई शाखा के गठन पर पुरी टीम को धन्यवाद दिया।