FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चक्रधरपुर को मिली एसडीजेएम कोर्ट की सौगात, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन


चक्रधरपुर। रविवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ० विद्युत रंजन षाड़ंगी के द्वारा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद झारखंड उच्च न्यायालय, जिले के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस दीपक रोशन झारखंड उच्च न्यायालय, मो०शाकिर महानिबंधन झारखंड उच्च न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की उपस्थिति में चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात पारंपरिक रूप से पूजा- पाठ करके शीलापट का अनावरण किया गया।

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ० विद्युत रंजन षाड़ंगी के द्वारा नवनिर्मित पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन परिसर का अवलोकन कर भवन में अधिष्ठापित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ० विद्युत रंजन षाड़ंगी ने कहा कि आज पोड़ाहाट अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया है। न्यायालय क्रियाशील होने के बाद से पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र के नागरिकों को न्याय के लिए जिला मुख्यालय तक का सफर नही करना होगा। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का प्रयास रहेगा की सभो नागरिकों को एकसमान और कम से कम समय में न्याय दिया जाए। हमसब मिलकर आपसी सामंजस्य से न्यायपालिका व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर रीना हांसदा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button