घाटशिला पेयजल विभाग की सेविकाए 28 माह के लंबित वेतन भुगतान को लेकर डीसी कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन
जमशेदपुर: घाटशिला प्रखंड के पेयजल विभाग की जनसेविकाए आज अपने 28 महीनों के मानदेय को जल्द से जल्द देने के लिए पूर्वी जिला उपायुक्त सूरज कुमार के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन पर थाली और कटोरा पीटते हुए बैठ गई। और मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। जनसेविकाओं अपने मानदेय के लिए कुछ महीने पूर्व पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन दिया था इसके बाद उनकी ओर से 8 दिनों मानदेय छुपाने का आश्वासन दिया गया। 8 दिन बीत जाने पर भी सभी को इनका मानदेय नहीं मिला। 28 महीनों के मानदेय जो बकाया है प्रति महीने ₹1000 जन सेविकाओं को दिया जाता है। 28 महीनों के बकाया मानदेय के लिए उन्होंने पूर्वी जिला सिंहभूम उपायुक्त को एक आवेदन दिया उस आवेदन पर पूर्वी जिला के उपायुक्त ने उन्हें 10 दिनों की मोहलत दी और कहा कि 10 दिनों में आपका पूरा मानदेय आपको चुकाया जाएगा। 1 महीने बीत जाने के बाद भी इनका मानदेय जब इन्हें इनके खाते में प्राप्त नहीं हुआ। तब इन्होंने धरना और प्रदर्शन का रास्ता अपनाने को मजबूर हो गए। आज जमशेदपुर पूर्वी जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष थाली और कटोरा पीटकर और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाकर जनसेवी काय प्रदर्शन पर बैठ गई। इससे पूर्व की सरकार में रघुवर दास ने इनकी मानदेय की शुरुआत ₹1000 से की थी। और हेमंत सरकार में इनका मानदेय धीरे-धीरे बकाया की ओर जाता चला गया और अब तक इन्हें इनका बकाया मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया।