FeaturedJamshedpur

घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी

जमशेदपुर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को प्रभावी बनाने की दिशा में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज धालभूमगढ़ बीडीओ श्रीमती सविता टोपनो व सीओ श्री सदानन्द महतो ने धालभूमगढ़ बाजार क्षेत्र, पटमदा सीओ श्री सीएस तिवारी ने पटमदा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र, बोड़ाम सीओ श्रीमती निवेदिता नियति ने डिमना लेक, घाटशिला सीओ श्री राजीव कुमार द्वारा गालूडीह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुकुल उरांव ने कदमा तथा अन्य सम्बंधित इंसिडेंट कमांडर द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आमजनों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर पहने वर्ना कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की अनदेखी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाये हैं। जांच अभियान के दौरान लोगों से अपील किया गया कि हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें तथा हाथों को सैनिटाइज करें। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुई है। बता दें कि इस वर्ष अब तक पिछले3 दिनों में लगातार 100 से ज्यादा संक्रमित प्रतिदिन जिले में पाये गये है जिसको देखते हुए जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्त अनुपालन एवं कोविड जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है।

Related Articles

Back to top button