FeaturedJamshedpurJharkhand

घर लौटे चंपई सोरेन कहां नई पार्टी बनाएंगे और अच्छे दल में होंगे शामिल


सरायकेला/जमशेदपुर।देररात चंपाई सोरेन पहुंचे अपने घर कहा — मैं अपनी बातों पर अडिॉग हूं हमने तीन फैसले दिए थे जिसमें दो फैसला में कायम हूं । इस्तीफा देने का फैसला हमने छोड़ दिया । अपने समर्थकों का प्यार देखकर अब राजनीति से इस्तीफा नहीं दूंगा लेकिन दो फैसला — एक पार्टी बनाने का दूसरा अच्छे साथी मिले तो उसके साथ चलने का , यह दोनों फैसला में हम आगे क्या करेंगे यह फैसला कर बताएंगे।

हॉलाकि अलग पार्टी बनने पर अधिक जोर दिया उन्होंने कहा कि अलग पार्टी बनाकर एक नया अध्याय शुरू करेंगे उन्होंने कहा कि कल से हमारा एक नया अध्याय शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button