FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्लोबल वार्मिग का सर्वोत्तम और सहज समाधान है दैनिक यज्ञ हवन : नरेन्द्र कुमार

जमशेदपुर । बिरसानगर में संत शिरोमणि रविदास जयंती एवम् माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक दिवसीय यज्ञ हवन का आयोजन
पतंजलि योग कक्षा , टेल्को गुरुद्वारा के वरिष्ठ योग शिक्षक नारायण चंद्र शील द्वारा उनके बिरसानगर स्थित आवास पर एक दिवसीय यज्ञ हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यज्ञ हवन का संपादन पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार और पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग का कुप्रभाव झेल रहा है, यज्ञ हवन भारतीय ऋषि मुनियों की विश्व को अनुपम उपहार है। दैनिक यज्ञ हवन ग्लोबल वार्मिंग का समुचित और सहज समाधान है। जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने इसे विश्व कल्याण का सहज मार्ग बतलाया। संत शिरोमणि रविदास और माघ पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्र सेविका समिति की कोल्हान प्रभारी सुधा प्रजापति, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमा पति लाल दास, अजय प्रजापति, झरना शील, दिनेश साव, रीता देवी, एच एस कलसी, राहुल साव, गुरुदेव सिंह एवम् सुदीप्तो की गरिमामयी उपस्थिति रही। विदित हो कि पतंजलि परिवार द्वारा घर-घर योग हर घर हवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके लिए समिति निशुल्क योग कक्षाएं एवं यज्ञ हवन का आयोजन करते रहती है।

Related Articles

Back to top button