गोलमुरी में आपस में टकराने वाले दोनों बाइक सवार की मौत।
जमशेदपुर; गोलमुरी थाना अंतर्गत माहुलबेड़ा चौक पर गुरुवार की रात आपस मे एक बाइक और एक स्कूटी आपस मे टकरा गई जिसके कारण स्कूटी सवार युवक उमाशंकर कालन्दी पिता प्रदीप कालन्दी पता कंचननगर बर्मामाइंस का रहने वाला था जिसकी उम्र 16 साल थी उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबाकी बाइक सवार आकाश गुप्ता की मौत आज दोपहर TMH अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गयी आपको बता दे कि उमाशंकर कालन्दी अपने मामा बाबू के गोलमुरी स्थित गैराज में काम करता था और वह अपने दुकान का काम खत्म कर के दुर्गा पूजा घूमने को निकला था जिसमे वापसी के क्रम में उसकी स्कूटी आकाश गुप्ता उम्र 21 साल पिता जी मोहन गुप्ता पता बागबेड़ा निवासी की बाइक से टकरा गई जिसके कारण उमाशंकर की मौत घटना स्थल पर हो गयी और आकाश गुप्ता की मौत आज दोपहर अस्पताल में हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण इन दोनों गाड़ियों के टकराव में दोनों की जान गई।