FeaturedJamshedpur
गोपाल महतो ने महाराना प्रताप की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220119-WA0029-780x470.jpg)
जमशेदपुर। झामुमो नेता गोपाल महतो के नेतृत्व मे साकची के मेरिन ड्राइव स्थित वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।
गोपाल महतो ने कहा की उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया।
मौक़े पर झामुमो नेता गोपाल महतो, अंकित सिंह, मनिल महतो, सूरज सिंह, इंदरपाल सिंह,गोविंदा चालक,राकेश रजक, सोमनाथ मुखर्जी,प्रकश दास, ऋषि प्रसाद, राहुल, सोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।