ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational
गांव की सुख समृद्धि एवं अच्छी खेती को लेकर सियाल जोड़ा के ग्रामीणों ने फुलबागनी सह जाहिरा का किया पुजा ।
जैंतगढ़ :- गांव की सुख समृद्धि एवं अच्छी खेती का कामना का पुजा फूलबागनी सह जाहिरा पुजा सोमवार को संपन्न हो गया। ग्राम जाहिरा देवता का विधि विधान के साथ पूजा की गई एवं बकरा ,मुर्गा बलि चढ़ाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित हुए। बलि चढ़ाया गया भोग ग्रामीण के बीच बांटकर जाहिरा समीप वन भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर ग्रामीण मुंडा हेमंत कुमार महतो, योगेश्वर सिंह, पूर्णचंद्र महतो, बिरंची महतो, मोतीलाल महतो,राजकुमार महतो , मनोज कुमार महतो, भूपेश महतो,, देउरी मुकेश महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।