FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

गणेश चतुर्थी पर समाजसेवी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने किया श्री राम भक्त युवा संघ गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन की पूजा अर्चना

जमशेदपुर;समाजसेवी सह भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने शनिवार की शाम श्री राम भक्त युवा संघ केबल टाउन गोलमूरी के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की ही साथ शहर में गणेश चतुर्थी की धूम के बीच शहर के अलग अलग जगहों में आयोजित श्री गणेश पूजन महोत्सव में सम्मिलित हुए और पंडाल में स्थापित गजानन के दर्शन-पूजन कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। शिव शंकर सिंह ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा “गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज हर एक व्यक्ति की आस्था और भक्ति में नया उत्साह भर रहा है। विघ्नहर्ता शुभता प्रदाता श्री गणेश जी की कृपा सभी पर सदैव बनी रही। उन्होंने युवाओ का मार्गदर्शन करते हुए कहा की की जिस तरह हम भगवान की पूजा खूब दिल से करते है ठीक उसी तरह अपने माता पिता आस पास के कमजोर वर्ग की भी सेवा करनी चाहिए ताकि परिवार के साथ साथ समाज भी अच्छी तरह से फले फुले अगर युवा पढाई कर रहे है तो उन्हे सिर्फ पास होने के लिए नही पढ़ना है बल्कि जिस चीज के लिए वो तैयारी कर रहे है क्षेत्र का महारथी बन कर अपना और अपने परिवार को जीवन फलित करना है उन्होंने बच्चो को यह भी आश्वाशन दिया की वे उनके हर अच्छे कार्य मे उनके साथ है संघ की ओर से उन्हे पुष्पगुच्छ दे कर सभी ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया इस दौरान कमिटी के सभी सर्दस्य मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button