ChhattisgarhFeatured

खेती करें और आगे बढ़ें सुब्रतमण्डल

रिपोर्ट;कृष्णा तोमर
अम्बिकापुर;सूरजपुर जिले के पहाड़ गांव में लगभग 20 एकड़ की बंजर भूमि में ब्यवसायिक खेती कर कृषकों के लिए आदर्श बने अम्बिकापुर बनारस रोड के रहनेवाले सुब्रतमण्डल अपने साथी मुकेश गुप्ता, विजय साहू के साथ पिछले 15 सालों से कनकपुर में और लगभग दो साल से पहाड़ गांव में किराए की भूमि लेकर ब्यवसायिक खेती कर लाभ अर्जित कर रहे हैं।
आठवीं पास सुब्रत मंडल कहीं से कृषि की शिक्षा प्राप्त नहीं की जैसा कि उन्होंने बताया 15 साल पहले वे अपनी निजी भूमि से ब्यवसायिक खेती करना प्रारंभ किया। बिना किसी सरकारी सहायता व सलाह के अपने लगन व मेहनत से सैकड़ो श्रमिकों को रोज़गार देते हुए आज वे सफल कृषक बन कर औरों का पथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
समाचार एवं ग्राउंड रिपोर्टिंग आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर 01 फरवरी 2022 अम्बिकापुर।

Related Articles

Back to top button