ChaibasaFeatured

खरसावां कुचाई रोड केरकेट्टा मोड़ के सामने बाइक सवार ने पेड़ में मारी टक्कर

तिलक कुमार वर्मा
खरसावां: खरसावां से कुचाई की ओर जाने के क्रम में बाइक सवार काफी रफ़्तार तेज होने के कारण पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कानू नायक (40) काफी देर तक घायल अवस्था में थे। जैसे ही आजसू नेता मोहम्मद आबिद खान को यह बात पता चली वह तुरंत घटनास्थल में पहुंचकर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की व्यवस्था कर तुरंत बेहतर इलाज के लिए कुचाई के सदर अस्पताल भेज दिया। इसकी जानकारी सराईकेला के रतिलाल महतो ने दी।

Related Articles

Back to top button