खड़ंगाझार में ‘गोगो दीदी योजना’ के लिए विशेष शिविर, 200 महिलाओं ने किया पंजीकरण
जमशेदपुर। खड़ंगाझार में रविवार को भाजपा नेता अंकित आनंद के आवासीय कार्यालय में ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं के पंजीकरण के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मात्र 2 घंटों के भीतर सभी फॉर्म भर दिए गए, जिसमें 200 महिलाओं का पंजीकरण हुआ। शिविर “पहले आओ, पहले पंजीकरण कराओ” की तर्ज पर आयोजित किया गया था। उक्त फॉर्म भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।
महिलाओं में योजना को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। भाजपा नेता अंकित आनंद ने शिविर में महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, तो ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत हर महिला को प्रति माह 2100 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि पंजीकरण कराने वाली अधिकांश महिलाएं वर्तमान में ‘मंईयां योजना’ की लाभुक हैं, जिन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह योजना सरकारी होने के कारण लाभ उठा रही हैं, परंतु उनका वोट निश्चित रूप से भाजपा के लिए होगा। शिविर में उमड़ी भीड़ और महिलाओं के उत्साह से गदगद भाजपा नेता अंकित आनंद ने कहा की गोगो दीदी योजना से भाजपा को व्यापक जन समर्थन मिलेगा।