FeaturedJamshedpurJharkhand

खंडवा में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में एक पौधा जीवन के नाम कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया

खंडवा : अखिल भारतीय साहित्य परिषद् नगर इकाई खंडवा अध्यक्ष राजमाला द्वारा गुरु पुर्णिमा के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत सर्व प्रथम मुख्य अतिथि डाॅ पिंकी राठौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष अतिथि प्रमिला शर्मा ने सरस्वती पुजन, भारत माता की पुजा एवं गुरु पुजन व वंदन किया। जयश्री तिवारी, माधुरी श्रीवास्तव, नीतु श्रीवास्तव, कविता विश्वकर्मा, वर्षा उपाध्याय द्वारा कविता पाठ किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् नगर इकाई की सदस्या मीरा व्यास का जन्मदिन मनाकर भजन गाये व उनसे एक पौधा जीवन के नाम से आंवले का पौधा रोपित करवाया गया। उसके उपरांत पर्यावरण के महत्व को बतलाते हुये ज्ञान कुंज काॅलोनी के बगीचे में फलदार अनार, आम, अमरुद, आंवला, खिरनी, चीकु, नींबु, कटहल व मोगरा, गुलाब, जासौन, फुलदार, मधु मालती जैसे पौधें सभी सदस्यों से रोपित करवायें ।
माया मालवीय, राखी रायकवार, मनीषा पंवार, उमा खांडे, रंजना दशोरे,कविता चौहान, शीला मोहन, रीना श्रीवास्तव,सुरभी मालवीय, सिंदुके, अर्चना तोमर, दीप्ती थापक, पिंकी दिक्षित, प्रतिमा अरोरा, डिंपल भद्रावले आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पधारें सभी सदस्यों का आभार महामंत्री हर्षा शर्मा ने माना।

Related Articles

Back to top button