FeaturedJamshedpur

कोविड-19 के विरूद्ध इस लड़ाई में सहयोग के लिए जिला उपायुक्त ने माननीय सांसद का जताया आभार, कहा- संभाव्य कोरोना संक्रमण के तीसरे वेव से पहले चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त करने का प्रयास

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर;वैश्विक महामारी घोषित कोविड-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन को माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग का सहयोग प्राप्त होता रहा है । इसी क्रम में आज माननीय सांसद, जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र श्री विधुत वरण महतो द्वारा जिला प्रशासन को 5 एंबुलेंस एवं 2 शव वाहन उपलब्ध कराये गए । इस मौके पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने माननीय सांसद का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना के पहले दो वेव में जिला प्रशासन के सामने एंबुलेंस एवं शव वाहन को लेकर परेशानी आई थी जिसे देखते हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अन्य वर्गों से सहयोग का आग्रह किया गया था । इसी क्रम में आज माननीय सांसद द्वारा उपलब्ध कराये गए 5 एंबुलेंस का उपयोग ग्रामीण क्षेत्र में तथा एक शव वाहन घाटशिला अनुमंडल तथा दूसरे शव वाहन का उपयोग शहरी क्षेत्र में किया जाएगा । जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक प्रखंड में एक शव वाहन हो, इसके लिए सीएसआर या डीएमफटी के फंड तथा माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस संबंध में आश्वस्त किया गया है । जल्द ही सभी प्रखडों में एक-एक शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button