कोलकाता का प्रसिद्ध सीएमआरआई हॉस्पिटल अब जमशेदपुर में
जमशेदपुर कोलकाता के सबसे बड़े मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट सीएमआरआई ने आज जमशेदपुर में अपने सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक और सूचना केंद्र का उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद सीके बिरला हॉस्पिटल सीएमआरआई ने पूर्वी भारत में पहली बार रोबोटिक ऑर्थो सर्जरी की शुरुआत की थी या पद्धति गंभीर से गंभीर एवं अत्यंत जटिल स्थिति में भी अधिक सटीक एवं बेहतर परिणाम देती है सी एम आर आई ने खुद को ऑर्थोपेडिक्स खासकर घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के मामले में एक नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेंचमार्क स्थापित किया है जो पूरे भारत के मरीजों को सर्वोत्तम क्लीनिकल उपचार प्रदान करता है रोबोटिक सर्जरी सभी प्राकृतिक संरचनाओं को संरक्षित करती है और मां ने भी है त्रुटि की संभावना को समाप्त करती है और सही परिणाम सुनिश्चित करती है जो अंततः घुटना प्रत्यारोपण की लंबी उम्र को बढ़ाती है एवं जोड़ की अन्य सभी सामान्य संरचनाओं को बचाया जाता है।
सीएमआरआई के जाने-माने एवं विशिष्ठ ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जन डॉक्टर राकेश राजपूत जो टी एम आर आई हॉस्पिटल में हड्डी रोग विभाग के निदेशक एवं एचओडी है जिन्होंने रोबोट की मदद से 2 साल की अवधि में 300 से अधिक सफल रोबोटिक्स ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की है अधिकांश रोगियों ने तत्काल ठीक होने जैसे पहलुओं के आधार पर संतोषजनक प्रक्रिया दी हैं।