कोरांव मे भूमि विवाद को लेकर महिला की हत्या
पांच नामजाद दो गिरफ्तार तीन फरार ,पुलिस की दबिस जारी
नेहा तिवारी
प्रयागराज। थाना कोरांव के ग्राम देवघाट कुलडिहवा मे कल शाम 6 बजे करीब भूमि विवाद निर्माण कार्य को लेकर दो गुटो मे जमकर लाठिया चटकी जिनमे एक महिला की मौत हो गयी और अन्य कयी लोग घायल हो गये ,पुलिस ने बल्लू मल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,शेष फरार हो गये।
वही पर उक्त मामले मे झून्नी गोस्वामी से कल्लू मल्लाह का मकान निर्माण को लेकर विवाद हुआ और मामला उग्र होते हुए हत्या तक पहुँच गया। दोनो तरफ से चटकी लाठियों के मध्य झुन्नी गोस्वामी की पत्नी शिवपतिया 65 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। कल्लू मल्लाह भी घायल हो जिन्हे अस्पाताल मे भर्ती कराया गया है। झुन्नी गोस्वामी की ओर से थाना कोरांव मे हत्या का मामला राजित राम उर्फ किनका ,हरि प्रसाद ,राम चंद्र ,तौलन उर्फ कालू, छोटे मल्लाह दर्ज कराया गया है। तौलान एंव कालू तथा किनका बल्लू गिरफ्तार हो गये है।
गिरफ्तारी मे क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव उपनिरीक्षक संतोष कुमार आरक्षी अखिलेश यादव एंव पुलिस कर्मीयो ने हिस्सा लिया।