FeaturedJamshedpur

कॉलेजों में कला और वाणिज्य संकाय में 11वीं की सीट बढ़ाने के लिये ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर महानगर के सह मंत्री दीपक भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश सह मंत्री बापन घोष, नगर सह मंत्री दीपक भट्ट, सोनू साह,मंगल सिंह, विशाल कुमार, प्रवीण, आकाश, राज ,सुमित आदि कार्यकर्ताओं ने अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य और जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जैक के सचिव को कॉलेजों में कला और वाणिज्य संकाय में 11वीं की सीट बढ़ाने के लिये ज्ञापन सौंपा म।।

सभी कॉलेजों में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी प्रतिदिन आ रहे है।अपना दाखिला लेने लेकिन सीट न होने के वजह से निराश हो कर प्रतिदिन लौट रहे है । जैक के प्रत्येक विद्यार्थियों के प्रवेश और परिणाम दोनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है छात्रों की संख्या बढ़ रही है लेकिन सीट उतने ही है। कुछ दिन पहले परीक्षा परिणाम को ले कर छात्र परेशान थे अब 11वीं के दाखिला को ले कर चिंतित है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सह मंत्री बापन घोष ने कहा विद्यार्थी 70% तक नम्बर से पास हुए है।लेकिन उनको 11वी में शहर के किसी भी कॉलेजों में दाखिला नही ले पा रहे है। सरकार एक तरफ कहती है सब पढ़े सबबढ़े और वक तरफ सैकड़ो विद्यार्थी को सीट न होने के बहाना बना कर पढाई से वंचित कर रहे है जैक के छात्रों की भविष्य अंधकार में है। कई छात्र जो कला संकाय से पढ़ना चाहते है लेकिन सीट न होने के वजह से साल बरबाद न हो इसलिये न चाह कर विज्ञान लेना पड़ रहा है। अब तो छात्र अपने मनपसंद के विषय जो भी नही पड़ पा रहे है।

Related Articles

Back to top button