FeaturedJamshedpurJharkhand

कुलदेवी भक्ति माता रजिम की 51 वां रजिम महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न


जमशेदपुर। तेली साहू समाज एवं महिला तेली साहू समाज के तत्वाधान में कुलदेवी भक्ति माता राजिम की की पुणे स्मृति में 51 वाॅ राजिम महोत्सव समारोह का का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर सिद्धगोडा में सतनारायण पूजा से किया गया। राजिम महोत्सव समारोह मैं मै अध्यक्ष तुकाराम साहू ने समाज का झंडा तोलन किया गया साथ में राष्ट्रगान गया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में श्रीमती पूर्णिमा साहू विधायक जमशेदपुर पूर्वी सम्मानित अतिथि के रूप में ईश्वर लाल साहू साहित्यकार छत्तीसगढ़ मिनेश साहू संगीतकार एवं साहित्यकार हेमा साहू समाजसेवी रुक्मणी साहू समाजसेवी उपस्थित थे। राजिम महोत्सव समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने माता राजिम एवं माता कर्मा चित्रों पर दीप प्रजनन कर एवं पुष्प अर्पण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रघुवर दास पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड कहां की माता कर्मा माता राजिम के बताएं मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है समाज को शक्तिशाली बनाना है और संगठन में रहना है साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा साहू ने कहां की अपने संस्कृति रीति रिवाज को बचाना है एवं युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है युवा समाज में आगे आकर समाज का नाम बढ़ाएं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी बछरकैलेंडर का विमोचन किया गया रचयिता ईश्वरलाल साहू। इस अवसर पर तेली साहू समाज के जमशेदपुर समस्त पार मुखिया क्षेत्रीय पदाधिकारियों महिला प्रतिनिधि अंग वास देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज के मेघावी बच्चन को प्रमाण पत्र गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया केंद्रीय महिला अध्यक्षा जया साहू माता राजिम जीवनी पर प्रकाश डाला केंद्रीय महामंत्री रामनरेश साहू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया स्वागत भाषण केंद्रीय अध्यक्ष तुकाराम साहू एवं मंच संचालन त्रिवेंद्र कुमार साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन एम प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष ने किया। मौके पर 5000 समाज के लोगों ने माता का प्रसाद भोग ग्रहण किया वही दूसरे सत्र में लोक कलाकार सोनू साहू छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नित्य कला मंच जमशेदपुर के टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी सुआ राऊत नाच गौरा गौरी सहित आने को नित्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें अरपा पैरी के धार गीत नित्य पर झूमने को मजबूर कर दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सोनी साहू कलाकार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर लक्ष्मण साहू एवं उनके सहयोगी भुवनेश्वरसाहू प्राथमिक चिकित्सा शिविर महोत्सव स्थल पर सेवा दिए राजिमहोत्सव को सफल बनाने में मुख्य रूप से गिरवर प्रसाद साहू केशव लाल साहू प्रीत राम साहू कमल साहू अनीता साहू गीता साहू विमला साहू मनमोहन लाल साहू खेमलाल साहू सत्येंद्र कुमार साहू गिरधारी लाल साहू धर्मेश साहू दिनेश कुमार साहू रेखा साहू नीतू साहू रत्ना साहू हेमलता साहू राखी साहू सिलु साहू सविता साहू शशि देवी लक्ष्मी साहू रतन साहू तरुण देवी रेनू साहू गीतांजलि साहू संतोषी साहू प्रीति साहू दुर्गा साहू नेहा दास लालू राम साहू कन्हैया राम साहू हेमंत साहू चंद्रशेखर साहू तिलक साहू दुर्गा प्रसाद साहू राजेश कुमार साहू जागेश्वर दास जगन्नाथ साहू लखन राम साहू संत राम साहू बाबू दास श्यामलाल साहू सहित समाज के सैकड़ो युवा वर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button