FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कुमारडूंगी प्रखंड के आंधरी पंचायत के जल जीवन मिशन योजना में हो रहे अनियमितता

चाईबासा।कुमारडूंगी प्रखंड के आंधरी पंचायत के जल जीवन मिशन योजना में हो रहे अनियमितता के मामले को लेकर जोटेयासाई के ग्रामीणों के शिकायत पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कुलावा,बंकाधार, बड़ा लुंती के बालमुचू साई में जल जीवन मिशन योजना के तहत बने जलमिनारों की जांच की। सुधाकर इंटरप्राइजेस के द्वारा बनाए गए पानी टंकी,लगाए गए पानी का स्टैंड काफी घटिया क्वालिटी का है। जोटेयासाई में 8000 लीटर क्षमता वाला जलमिनार 1 माह पूर्व ही चालू हुआ है जो लीक कर रहा है और छज्जा भी टूट कर गिर गया है। माधव चंद्र कुंकल ने कहा की जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महात्वकांची योजना है और योजना का उद्देश ही था की सभी घरों को साफ पानी मिल सके लेकिन विभाग के पदाधिकारियों और ठेकेदारों के मिलीभगत से योजना धरातल पर फेल हो रहा है। जल जीवन मिशन लूट का योजना साबित हो रहा है। सुधाकर इंटरप्राइजेस के द्वारा अंधारी पंचायत में बनाए गए सभी जलमिनरों की जांच को लेकर माधव चंद्र कुंकल ने प्रधानमंत्री,उपायुक्त,उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम को लिखित रूप से अवगत कराया। मौके पर विजय हेंब्रम,दिलीप गोप,गुलशन हेंब्रम,जितेंद्र राउत, रत्ना हेंब्रम,संजीव हेंब्रम,शत्रुघ्न कुंकल,राहुल बिरुवा,रमेश बेहरा,मनोहर बारीक, बुटु यादव,नंद किशोर बारीक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button