FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के अध्यक्षता में आज राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा ट्रेड लाइसेंस की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए नगर निगम क्षेत्र के दुकानदारों ,प्रतिष्ठानों द्वारा रिनुअल तथा नए ट्रेड लाइसेंस बनाने के प्रगति की समीक्षा की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के द्वारा मानगो नगर निगम अंतर्गत लगभग 350 ट्रेड लाइसेंस रिनुअल हेतु लंबित संबंधी तथा अधिकतर नगर निगम क्षेत्र के दुकानदारों, प्रतिष्ठानों के द्वारा अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाए जाने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर प्रबंधक राहुल कुमार एवं निशांत कुमार को निर्देश दिया गया की स्पैरो ट्रेड एजेंसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे तथा हर हफ्ते प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

वैसे दुकानदार जो ट्रेड लाइसेंस नहीं बना रहे हैं तथा रिनुअल नहीं करा रहे हैं उन पर नगर पालिका अधिनियम के तहत जुर्माना वसूल किया जाए।
कार्यपालक पदाधिकारी ने ट्रेड लाइसेंस हेतु अभियान चलाकर एवं कैंप लगाकर ट्रेड लाइसेंस रिनुअल एवं नए ट्रेड लाइसेंस बनाने का कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधकों को प्रतिदिन छोटे बड़े दुकानदारों को जिन्होंने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है उसका औचक निरीक्षण कर नगर पालिका अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया।
इसके लिए टीम का गठन किया गया है।
बैठक में नगर प्रबंधक राहुल कुमार ,जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार ,दिनेश्वर यादव एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button