FeaturedJamshedpurJharkhand

कल नामांकन करेंगे हरविंदर सिंह मंटू जोरों पर संगत दर्शन अभियान


जमशेदपुर। साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद के लिए हरविंदर सिंह मंटू परसों बुधवार 18 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने आशीर्वाद यात्रा के तहत संगत दर्शन अभियान चला रखा है।
संगत दर्शन के माध्यम से वे पिछले कार्यकाल में किए गए कामों को संगत के बीच रख रहे हैं और उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसके साथ ही नामांकन में शामिल होने का आग्रह भी कर रहे हैं।
हरविंदर सिंह के अनुसार अब कमेटी में आने के बाद पहली प्राथमिकता हर हाल में अंग्रेजी स्कूल की स्थापना करना एवं उसे मान्यता दिलाना ही है। मॉडर्न स्कूल पिछले पच्चीस साल से चल रहा है परन्तु कुछ कमियों के कारण कमेटी मान्यता दिलाने में असफल रही है।
अब अब वाहे गुरु की कृपा कमेटी एवं संगत पर है और इसका सुखद फल एक साल के भीतर दिखेगा। संगत की अरदास निश्चय ही सफल होगी।
इस संगत दर्शन अभियान में दलबीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, रवि सैनी, आजाद कच्छप, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह जौरा, अमर कांडीयार, गोल्डी सिंह, दीपक गिल, सर्वजीत सिंह टॉबी, राणा सिंह, पप्पी बाबा आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button