करीम सिटी कॉलेज इतिहास विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई विदाई
सना वकील बनी क्वीन, बलराज गर्ग किंग ऑफ फेयरवेल
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग ने बुधवार को सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया। इस मौके पर सना वकील को क्वीन और बलराज गर्ग को किंग ऑफ फेयरवेल चुना गया। इस मौके पर 1, 2 और सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर को विदाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सेमेस्टर 3 की छात्रा सोनल के स्वागत नृत्य से हुई। करीम सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें कड़ी मेहनत करने और जीवन में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मनोविज्ञान विभाग के डॉ उधम सिंह फैशन शो के जज के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में सेमेस्टर 1, 2 और 3 के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस किया। इस मौके पर यादें नामक एक वीडियो प्रेजेंटेशन पेश किया गया। सेमेस्टर 2 के आयुष्मान और शानिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम का समापन सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को मोमेंटो वितरित करने और केक काटने की रस्म के साथ हुआ। वहीं अंतिम वर्ष की छात्रा सना वकील और आयुष कुमार ने कॉलेज में बिताए अपने अनुभव को जूनियर छात्रों के बीच साझा किया। कार्यक्रम में इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. कौसर तस्नीम, डॉ इंद्रसेन सिंह, डॉ मोहम्मद शाहनवाज, डॉ एस एन सिंह, डॉ. डी. के. सिंह, डॉ. फरजाना अंजुम, डॉ. अनुपमा मिश्रा और कई अन्य शिक्षक मौजूद थे।