कमारहातु में नगर परिषद क्षेत्र में गांव को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध ।
तिलक कु वर्मा
चाईबासा:-सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में ग्रामीण मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें कमारहातु को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने संबंधी सरकारी प्रस्ताव की जानकारी दी गई।साथ ही, चाईबासा के 13 गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सीओ,सदर को सौंपे जाने की जानकारी दी गई। बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कमारहातु को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने संबंधी सरकारी प्रस्ताव का विरोध किया।मुंडा बिरसा देवगम ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि बहुत जल्द संबंधित 13 गांवों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल उक्त नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने संबंधी प्रस्ताव के मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्याएं रखेंगे।बैठक पूर्व मुंडा दीनबंधु देवगम,कैप्टेन भीम सिंह देवगम, वार्ड सदस्य रमेश देवगम, पूर्व वार्ड सदस्य अभय चंद्र देवगम, रंगिया देवगम,सिंगराय देवगम,सालुका देवगम,साहू देवगम, मंगल सिंह तियू,चाम्बरा देवगम,दपड़ा देवगम, रामचंद्र बिंदाणी,बूची देवगम आदि उपस्थित थे।