FeaturedJamshedpur

कपाली में विधवा महिला के साथ यौन शोषण में युवक गया जेल

सरायकेला-खरसांवा जिले के कपाली ओपी स्थित तमोलिया के रहने वाली 28 वर्षीया विधवा महिला के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने तमोलिया निवासी 26 वर्षीय युवक रूपचंद्र कुंभकार को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। तमोलिया के रहने वाले रूपचांद कुंभकार ने शादी का झांसा देकर विधवा महिला के साथ पीछले छह माह से यौन शोषण कर रहा था। जब महिला ने युवक पर शादी करने का दबाब बनाया तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। महिला तमोलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में कर्मचारी है जबकी युवक पूर्णिमा नेत्रालय में ही सिक्योरिटी गार्ड है। पीड़िता ने इस सबंध में मंगलवार की शाम को रूपचंद्र कुंभकार के खिलाफ कपाली ओपी में लिखित शिकायत दर्ज की थी। रूपचंद्र कुंभकार भी शादीशुदा है। पीएसआई विधायक प्रसाद यादव ने मामले की छानबीन की तथा आरोपी रूपचंद्र कुंभकार को तमोलिया से गिरफ्तार कर लिया। इधर, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button