कन्यादान और गो दान के बराबर है रक्तदान- संजय सेठ, प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था के रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़
आदित्यपुर । प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को फ्रेंडशिप डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ मौजूद थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन स्व. प्रवीण सिंह के चित्र पर मार्ल्यापण कर और फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अहमियत जीवित रहते पता नहीं चलता है। उनके जाने के बाद उनका आभास होता है। समाजसेवी स्व. प्रवीण सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक शख्सियत थे। इसका उदाहरण रक्तदान शिविर से पता चल रहा है। इस काम के लिए उन्होंने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के बारे में कहा कि वे अपने छोटे भाई के लिए अनुकरणीय काम कर रहे हैं।
समारोह के दौरान ही अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस बीच मंत्री संजय सेठ ने पीठ थप-थपाकर अंकुर सिंह का मनोबल बढ़ाया।
समरोह में एके श्रीवास्तव, आरका जैन के निदेशक अमित सिंह, सोना यूनिवर्सिटी के प्रभाकर सिंह, आरवीएस के भरत सिंह, इंडो डेनिस टूल रूम के एमडी दयाल, एनआइटी के डीन एसबी प्रसाद, गायत्री शिक्षा निकेतन के सत्यप्रकाश सुधांशु, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के हरेराम सिंह, शंभू सिंह, डॉ मृत्युंजय कुमार, गणेश माहली, रमेश हांसदा, पोटका के भाजपा नेता होपना माहली, उपेंद्रनाथ सिंह सरदार आदि मौजूद थे.