FeaturedJamshedpur
ऑटो ने कार में मारी टक्कर, दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त, ऑटो चालक जख्मी
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आशियाना मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने कार में टक्कर मार दी. घटना में ऑटो सड़क पर पलट गयी और चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी है. कार का पीछे का शीशा टूट गया है और ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जख्मी ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. ऑट चालक गंम्हरिया से आ रहा था. अचानक से उसका ब्रेक फेल हो गया. ऑटो का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कार से टकरा गयी.