एसबीएम हाई स्कूल में विधिक सेमिनार आयोजित, न्यायायिक दंडाधिकारी ने कानून के विभिन्न पहलूओं पर दी जानकारी
जमशेदपुर. नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल कोर्ट जमशेदपुर द्वारा आज दिनांक 8 मई 2022 को एसबीएम हाई स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड मानगो में स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों के बीच कानून के विभिन्न पहलुओं पर विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट जमशेदपुर के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट माननीय आलोक कुमार ओझा एवं विशिष्ट अतिथि में प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी माननीय रिचेश कुमार मंच पर विराजमान थे। साथ में अन्य अतिथियों में डालसा के पैनल लॉयर मो शकिल, मणिभूषण, बर्नाली सरकार, सोनाली कुमारी एवं पीएलवी में नागेन्द्र कुमार, जोबारानी बास्के, जयंत कुमार, दिलीप कुमार, एसबीएम हाई स्कूल के निदेशक शुभम कुमार शर्मा, स्कूल के प्रिंशिपल अरुण कुमार सिंह मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे । सभी अतिथियों को स्कूल प्रबंधन द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं माँ शारदे के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया । डालसा द्वारा आयोजित इस विधिक सेमिनार में बाल तस्करी, प्रोजेक्ट शिशु, प्रोजेक्ट वात्सल्य विषय पर अतिथियों द्वारा वृहत रूप से जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट श्री आलोक कुमार ओझा एवं श्री रिचेश कुमार ने बाल तस्करी, प्रोजेक्ट शिशु, प्रोजेक्ट वात्सल्य आदि के बारे में गहन जानकारियां दी । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सैकड़ों पीड़ित लोगों को डालसा के माध्यम से उक्त योजना के तहत लाभ पहुँचाने का काम किया गया है । साथ ही कोई भी जरूतमंद एवं बंचित लोग अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय में निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं । उन्हें त्वरित एवं निःशुल्क न्याय आवश्य मिलेगा । एमडी शकील ने कानून क्या होता है? कानून क्यों जरूरी है ? इसके बारे में बताया। साथ ही साथ बाल विवाह, बालश्रम, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, शिक्षा के अधिकार, सुचना के अधिकार, नागरिक के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया गया । सेमिनार में कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थी और उनके अभिभावक सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे । जिन्होंने जज साहेब एवं लॉ ऑफिसर से सीधे संवाद कर कानून से जुड़े प्रश्न पूछे। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और डालसा के कार्यक्रमों की काफी सराहना भी की । वहीं विद्यालय प्रबंध कमेटी की ओर से शिवम शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके पूर्व स्कूल के सभी बच्चों ने मदर्स दे पर अपने परिवार से मधुर सम्बंध रखते हुए आज्ञाकारी एवं एक आदर्श छात्र बनने का शपथ लिया ।