एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सात विषयों में होगी स्नातकोत्तर की पढ़ाई, एनएमसी ने दी लेटर आफ परमिशन

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल (एमजीएम) कॉलेज में एक साथ सात विषयों में स्नातकोत्तर की शिक्षा शुरू होने जा रही है. इसके लिए कुल 11 सीट पर एनएमसी ने लेटर आफ परमिशन दी है। इसमें शिशु रोग विभाग में तीन सीट, पैथोलॉजी विभाग में तीन, एनेस्थीसिया विभाग में दो, चर्म रोग विभाग में एक व सर्जरी विभाग में दो सीट शामिल है। इससे पहले महिला एवं प्रसूति रोग विभाग में तीन और हड्डी रोग विभाग में तीन सीट पर लेटर आफ परमिशन मिल चुका है. इसकी प्राचार्य डॉ केएन सिंह ने कहा कि सब अच्छा रहा तो जल्द ही एनएमसी से सातों विषय में अनुमति मिल जायेगी. मेडिकल विभाग में पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन पहले भी किए गये थे, परन्तु कोल्हान में विशेषज्ञों की कमी को देखते हुए पढ़ाई शुरू नहीं की गयी है. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि यह इतिहास में इतने विषयों का पढ़ाई शुरू होने जा रहा है, यह मेडिकल छात्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए नेशनल मेडिकल कमशीन (एनएमसी) ने हरी झंडी दे दी है।