Uncategorized

एमजीएम अस्पताल परिसर में रोटी बैंक की ओर से जरूरतमंदों को भोजन कराया गया


जमशेदपुर। तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार को देश की लचर स्वास्थ्य सेवा एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। दस वर्षो के लंबे शासन काल के बाद देश बदहाल स्वास्थ्य सेवा एवं गरीबी के कारण एनीमिया एवं कुपोषण से जूझ रहा है, जज्जा बच्चा की लगातार मौत हो रही है। सरकार के मंत्री और क्षेत्र के जन प्रतिनिधि इस दिशा मे मौन है। उक्त बातें रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने रविवार को एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण के दौरान कहीं। रोटी बैंक के साथ सहयोग करते हुए जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स वीमेन्स ग्रुप की बहनो ने आज के भोजन को स्पोंसर किया था। मनोज मिश्रा ने कहा कि यह विषय आम जनता के मौलिक अधिकार एवं मानवाधिकार से जुडा है तथा सविधान की धारा 21 से सम्बंधि है।.उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने की राह मे अग्रसर भारत, ग्लोबल हंगर इंडेक्स के दौड़ मे पुरी दुनिया के 125 देशो मे 111 वे स्थान पर पिछड़ कर पहुंच गया है, तथा ग्लोबल हंगर स्कोर मे 28.7 पर आ गया है जो अत्यंत गंभीर स्थिति को दर्शाता है। ऐसे मे मुफ्त के राशन और आयुष्मान कार्ड से इस गंभीर संकट को दूर नहीं किया जा सकता है, इसके लिए दूरगामी योजनाए बनानी होंगी। उन्होंने कहा देश की जनता को सरकारी अस्पतालो मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सरल तरीके से मिले। इस दिशा मे निष्ठा से कार्य किये जाने चाहिए, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती प्रेम लता अग्रवाल ने कहा कि कुपोषण का शिकार हमारे नौनिहाल हो रहें है, सरकारी आंगनबाड़ी योजनाए क्यों फेल हो रही है, इसे लेकर मंथन किया जाना चाहिए, वहीँ कार्यक्रम मे मौजूद जे पी एस स्कूल की शिक्षिका डाक्टर पूनम ने कहा कि यहां की 65% महिलाये एनीमिया से पीड़ित पायी जा रही है, इसे लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। आईवीएफ स्पर्श की चिकित्सक डाक्टर बिनीता ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर लोगो को जागरूक रहने और अपने अधिकार को पाने के लिए संघर्ष करने की बात कहीं। आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ प्रेम लता अग्रवाल, डाक्टर पूनम डाक्टर बिनीता सहित गीता अग्रवाल, ललिता, ममता, धर्मेंद्र साव, दलजीत कौर, सहित काफ़ी संख्या मे ग्रुप की बहने एवं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था।

Related Articles

Back to top button