FeaturedJamshedpurJharkhand
एनआईटी के निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार सहित तीन को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर। एन आई टी जमशेदपुर के निदेशक डॉक्टर गौतम सूत्रधार, डॉक्टर एस बी एल सक्सेना और डॉक्टर राजीव भूषण को नितजा के ग्लोबल बोर्ड ऑफ मेंबर में उनके विशिष्ट गाइडेंस, सहयोग, नेतृत्व और सेवा के लिए उन्हें नितजा इलेक्टेड बॉडी द्वारा फूलो के बुके और शॉल से सम्मानित किया गया। ०२ नवंबर २०२३ को नितजा जमशेदपुर चैप्टर का एक मीटिंग अलुमिनी सेंटर एन आई टी कैंपस में आयोजित किया गया। नितजा के पहले चुनाव को शांतिपूर्वक और फेयर इलेक्शन करने के लिए यह सम्मान उन्हें दी गई।कर्नल आर पी सिंह,( री,) पूर्व निदेशक और प्रशासनिक
कमांडेंट आर्मी कैंप सोनारी और डॉक्टर बिराज कुमार साहू ने यह सम्मान इन्हे दी। इसमें संस्थान के प्रोफेसर, जमशेदपुर के एलुमनी और वर्तमान के छात्रों ने बड़े संख्या में भाग लिया।