FeaturedJamshedpurJharkhand

उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटमदा के सुंदरपुर गांव में डायरिया पीड़ितों की जांच की समुचित उपहार हेतु किया गया है निर्देशित


पटमदा प्रखंड के सुंदरपुर गांव स्थित काशीडीह टोला में डायरिया के प्रकोप का संज्ञान लेते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल समुचित उपचार उपलब्ध कराने एवं जांच हेतु निर्देशित किया था। जांच टीम में शामिल एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ असद ने बताया कि गांव में कुल 36 लोग डायरिया पीड़ित पाये गए जिनमें 13 मरीजों को सीएचसी पटमदा, 7 मरीज गंगा मेमोरियल अस्पताल, 3 मरीज गुरूनानक अस्पताल और 1 मरीज बंदवान में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज को एमजीएम रेफर किया गया । अन्य डायरिया पीड़ितों का इलाज गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है, हालत सामान्य है।

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि काशीडीह टोला में डायरिया का पहला मामला 26 अक्टूबर को रिपोर्ट किया गया जिसके बाद अन्य लोग भी डायरिया से प्रभावित हुए। मरीजों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त के लक्षण थे। जांच टीम ने काशीडीह टोला स्थित 3 चापानल से पानी का सैंपल परीक्षण हेतु संग्रह किया है तथा प्रखंड प्रशासन को सूचित करते हुए पेयजल के वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया। ब्लॉक मेडिकल टीम गांव में जाकर लगातार लोगों को साफ-स्वच्छ रहने के लिए जागरूक कर रही, साथ ही डायरिया पीड़ितों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जांच टीम में डॉ रंजीत पांडा, डॉ असद, सुशीस तिवारी, ब्लॉक आआरटी डॉ क्रिस्टोफर बेसरा, डॉ सोमेन दत्ता, डॉ प्रशांत रंजन, कार्तिक महतो, सीएचओ पुनिता सोरेन, एएनएम सुनिता कुमारी, एमपीडब्लू प्रेम किशोर शामिल थे।

Related Articles

Back to top button